img-fluid

ग्वालियर में भांजे बने हैवान, मामी के साथ किया गैंगरेप

July 29, 2021

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior District) से हैवानियत का मामला सामने आया है। शहर के भारत मार्केट (Bharat Market) इलाके में रहने वाली 24 साल की एक महिला (Women) के साथ दो युवकों (Youth) ने गैंगरेप (Gang rape) करा। दोनों आरोपी (accused) और पीड़िता (victim) के बीच मामी-भांजे (uncle-nephew) का रिश्‍ता है। पीड़ित (victim) के पड़ोस (neighborhood) में रहने वाले दोनों युवक (Youth) अरविंद माहौर (Arvind Mahour) और सोनू माहौर (Sonu Mahour) रिश्तेदारी के चलते दोनों उसे मामी कहकर बुलाते हैं। लगभग दो महीने पहले रात के वक्त पीड़ित (victim) के पति ऑटो लेकर निकले थे। उसके थोड़ी देर बाद अरविंद और सोनू पीड़ित (victim) के घर पहुंचे आउए बताया कि मामा का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। दोनों की बातों में आकर महिला (Women) उनके साथ चली गई। दोनों युवक (Youth) उसे महाराजपुरा (Maharajpura) के जंगल में ले गए और वहा डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। वारदात (Incident) के बाद दोनों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी (Threatened) देकर पीड़िता (victim) को घर छोड़ दिया। लेकिन रोज-रोज की ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) से तंग आ कार महिला ने बुधवार (Wednesday) को पति के साथ महाराजपुरा थाने (Maharajpura police station) पहुंचकर मामला दर्ज कराया।


महिला की आपबीती
महिला (Women) ने पुलिस (Police) को बताया कि बदनामी के दर से वो दो महीने तक चुप रही, लेकिन दोनों आरोपी (accused) लगातार उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे थे। रोज-रोज उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डालते थे, मना करने पर पति और बच्चे की हत्या की धमकी देते थे। साथ ही समाज में बदनाम करने का डर भी दिखाते थे। महिला (Women) ने यह भी बताया कि दोनों के डर से उसने घर से निकलना बंद कर दिया था। महाराजपुरा सीएसपी रवि सिंह भदौरिया (Maharajpura CSP Ravi Singh Bhadauria) ने बताया कि महिला  (Women) की शिकायत पर दोनों आरोपियों (accused) के खिलाफ अपहरण  और सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है।


Share:

  • उज्जैन महाकाल: बदली गई मंदिर में प्रवेश की व्‍यवस्‍था, जानें कहां से होगा प्रवेश

    Thu Jul 29 , 2021
    उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में अब सावन के दूसरे सोमवार से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और शंख द्वार दोनों से एंट्री दी जाएगी. सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) को उमड़ी भारी भीड़ और व्यवस्था लड़खड़ाने के बाद अब प्रशासन ने प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. मंदिर में सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved