इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक छात्रा के जहर खाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अश्लील वीडियो वायरल (Porn Video Viral) होने की बात से दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले का खुलासा पीड़िता के अस्पताल पहुंचने के बाद हुआ है। घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला एडिटेड और डीपफेक वीडियो का बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा की मुलाकात एक रिश्तेदार से शादी समारोह के दौरान हुई थी. आरोपी रिश्तेदार ने छात्रा की फर्जी और एडिटेड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने यह घातक कदम उठा लिया. छात्रा की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
अधिकारियों का कहना है कि तकनीक का दुरुपयोग रोकने के लिए आमजन को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है. पुलिस द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, आरोपी रिश्तेदार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल, पुलिस छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved