
इंदौर। महिला विश्व कप मैच के दौरान कल लैंटर्न चौराहा पर ऐसी स्थिति बन गई, जिसने वहां से गुजरते हर राहगीर को डरा दिया। कल दोपहर खून से लथपथ युवक ने हवा में तलवार लहरा दी और गुजरते हर राहगीर से अपशब्द भी कहने लगा। मौके पर मैच व्यवस्था देख रही यातायात पुलिस की टीम की सूझबूझ और सतर्कता से युवक थाने पहुंचा और अनहोनी होने से बच गई।
घटना दोपहर करीब पौने चार बजे की है, जब यहां यातायात जोन 3 की टीम मैच के डायवर्शन की व्यवस्था देख रही थी, तभी यहां तैनात सूबेदार अमित कुमार यादव, सैनिक सूरज, आरक्षक प्रवीण, आशीष और अभिषेक ने देखा कि काली पल्सर मालवा मिल की ओर से आकर यू-टर्न लेते समय लैंटर्न चौराहे पर गिर गई और साथ में युवक और खून लगी तलवार भी।
युवक ने उठते ही तलवार उठाकर हवा में लहराई और गुजरते राहगीरों से अपशब्द कहने लगा। टीम पहुंची, तो युवक के कपड़ों के साथ ही गाड़ी पर भी खून लगा था। टीम ने युवक को काबू किया और उसके हाथ से तलवार छीनी और ऑटो में बैठाकर थाने ले गए। सूबेदार अमित कुमार यादव ने बताया कि युवक ने अपना नाम विजय निवासी बाणगंगा बताया है। वो इतना हावी हो रहा था कि हम पर भी खून लग गया। उस पर फिलहाल आम्र्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज हुआ है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved