बड़ी खबर

पंजाब के कपूरथला में भी निशान साहिब से बेअदबी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला


कपूरथला । स्वर्ण मंदिर के बाद (After the Golden Temple) पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में भी कुछ लोगों ने निशान साहिब (Nishan Sahib) से बेअदबी (Sacrilege) के आरोपी एक युवक (A Young Man) को पीट पीट कर मार डाला (Beaten to Death) । घटना के बाद कपूरथला में तनाव का माहौल बन गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पंजाब के कपूरथला के निजामपुर की है। जहां रविवार तड़के सुबह 4 बजे गांव के लोग उठे तो उन्होंने निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में एक युवक को निशान साहिब की बेअदबी करते पाया। इस दौरान गांव के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। 2 घंटे के बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस अपने कैद में रख लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वह भी निजामपुर पहुंची। पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए युवक को वहां से ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण काफी उग्र हो गया। ग्रामीणों ने यह कहते हुए युवक को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया कि पुलिस मानसिक स्थिति का हवाल देकर आरोपियों को छोड़ देती है। इसलिए वे लोग अपने हिसाब से बेअदबी करने वाले आरोपियों को सजा देंगे। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया, लेकिन लोगों ने एक न सुनी।

घटना की जानकारी मिलते ही कपूरथला के एसएसपी एचपीएस खख भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। भारी पुलिसबल की मौजूदगी के बावजूद लाउडस्पीकर से लोगों को अपने हथियार लेकर अंदर आने के लिए कहा गया। पुलिस के सामने भारी भीड़ उस कमरे में दाखिल हुई जहां बेअदबी करने वाला युवक कैद में रखा गया था। भीड़ ने बेअदबी करने वाले आरोपी की पीट पीट कर जान ले ली। ग्रामीणों ने बेअदबी करने व्यक्ति को पीटने का वीडियो भी बनाया है।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी कर रहे एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। अमृतसर पुलिस के अनुसार मृत युवक की उम्र 20 से 25 साल है और उसने पीले कपड़े से अपना सिर ढक रखा था। गुरूद्वारे के अंदर दर्शन के लिए वह शांति से खड़ा था तभी वह बाड़े को पार कर रूमाला साहिब के पास पहुंच गया और तलवार उठा लिया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट पीट कर मार डाला।

स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की घटना पर आरएसएस ने अपना बयान जारी किया है और ऐसी घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बयान जारी कर कहा कि कल 18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में घटित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी घोर निंदा करता है। श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री गुरु परंपरा हम सबकी सांझी विरासत तथा श्रद्धा का विषय है व भारत की ज्ञान निधि का भंडार है। समाज को आपस में लड़वाने वाली ताकतें इसका षड्यंत्र कर रही है व करती रहती है। ऐसे षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए तथा समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में कोई बाधा नहीं आने देनी चाहिए।

Share:

Next Post

IND vs SA: टेस्ट सीरीज नहीं जितने पर कोच Rahul Dravid ने Virat Kohli लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india)  इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका (South Africa)  के खिलाफ 3 मैचों (matches) की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। बता दें कि भारत आजतक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। लेकिन इस साल नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  […]