कैथल (Kaithal)। करनाल (Karnal) के गांव राहड़ा के रहने वाले एक युवक के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में 12 बदमाशों ने तेजधार हथियार (sharp weapon) से दोनों हाथ काट दिए। बदमाश काटे गए दोनों हाथों को अपने साथ ले गए। मामला कुरुक्षेत्र के हवेली रेस्टोरेंट (Haveli Restaurant) का है। सीआईए की टीम मामले में जुट गई हैं। घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक युवक कुरुक्षेत्र हवेली में बैठा हुआ था। उसी दौरान 12 लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके दोनों हाथ काट लिए जिन्हें अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंचे डीएसपी रामदत्त नैन ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से वारदात की सूचना मिली थी उसके बाद गई यहां पहुंचे हैं उन्हें पता चला कि 10-12 लोगों ने जुगनू नाम के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके हाथ काट लिए।
डीएसपी रामदत्त मैंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। मामले में अंकुश कमालपुर का नाम सामने आ रहा है। अंकुश कमालपुर करनाल का रहने वाला है। जिसे कुछ महीने पहले कमाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उससे कुछ हथियार भी बरामद किए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
कई वारदात में शामिल रहा जुगनू जमानत पर
बताया जा रहा है कि जुगनू करीब डेढ़ साल पहले करनाल के असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर के पास साथियों के साथ मिलकर संजय राणा नामक शराब के ठेकेदार पर करीब 15 गोलियां बरसाई थी। यह उस समय बाइक चला रहा था, पुलिस ने जुगनू, इसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था और दोनों जेल में थे। जुगनू फिलहाल जमानत पर चल रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि जेल में रहते हुए जुगनू की किसी के साथ रंजिश हुई थी और उसी के परिणाम स्वरूप ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल सीआईए मामले की जांच में लगी है। एजेंसी/(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved