img-fluid

MP में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खून से सनी तलवार लेकर घूमता रहा

January 12, 2026

शहडोल। शहडोल (Shahdol) जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी और कलयुगी बेटे (wicked son) ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी, जिस मां ने रातों की नींद और दिन का चैन त्यागकर अपने जिगर के टुकड़े को पाला-पोसा, उसी बेटे ने उसकी गर्दन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह सनसनीखेज वारदात धनपुरी थाना क्षेत्र के कछियान टोला की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, कछियान टोला निवासी मोहन लोधी ने सोमवार दोपहर उस वक्त अपनी मां मुन्नी बाई पर हमला किया, जब वह घर के आंगन में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक मोहन तलवार लेकर पहुंचा और बिना कुछ कहे मां की गर्दन पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए, हमले में मुन्नी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को परिवार के लोगों ने पूजा-पाठ करने से मना किया था, जो उसे नागवार गुजरा और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।


  • हालांकि हत्या का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मर्डर के बाद आरोपी खून से लथपथ तलवार हाथ में लेकर घर से बाहर निकल गया और रास्ते से गुजरते हुए लोगों में दहशत फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही धनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस जघन्य अपराध को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी मां की तलवार से हत्या करने का मामला सामने आया है। मर्डर के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

  • MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना सुनवाई के पत्रकार की मान्यता रद्द करना गलत, सरकार के आदेश पर लगाई रोक

    Mon Jan 12 , 2026
    ग्वालियर । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) ने पत्रकारिता से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में प्रशासनिक कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए पत्रकार के पक्ष में बड़ी राहत दी है। माननीय न्यायमूर्ति अमित सेठ की एकलपीठ ने रंजीत लिटोरिया बनाम मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य (WP No. 41784/2025) प्रकरण में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved