इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly of Pakistan) में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। पंजाब का नया मुख्यमंत्री (new chief minister) चुनने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (PTI) के नेताओं द्वारा डिप्टी स्पीकर की पिटाई का आरोप लगा है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को अपने उस आरोप पर यू-टर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका सरकार को गिराने में विदेशी साजिश है। उन्होंने विपक्ष पर अमेरिका से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। शनिवार को कराची में आयोजित एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वह भारत, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं, हालांकि, तथ्य इसके अलग हैं। उन्होंने हमेशा वैश्विक प्लेटफार्मों पर तीनों देशों की आलोचना की है।
कराची के बाग-ए-जिन्ना में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वह मानवता के साथ हैं। उन्होंने एक रैली में भाषण देते हुए कहा, “मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं। न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी हूं और न ही अमेरिका विरोधी हूं। मैं मानवता के साथ हूं। मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं।”
मुख्यमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया यह विशेष सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया। उन पर लोटे और थप्पड़ों की बौछार कर दी गयी। दावा किया गया कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ों से पीटा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved