चीन में एक करोड़पति शख्स (chinese millionaire) को बैंक में गार्ड द्वारा मास्क पहनने (wear mask) के लिए टोकना इतना नागबार गुजरा कि उसने बैंक को अजीबोगरीब सजा दे डाली। बताया जा रहा है कि करोड़पति शख्स ने उस बैंक से अपना सारा पैसा निकालने का फैसला कर लिया। इसके साथ ही कोरोबारी ने खराब व्यवहार का हवाला देकर बैंक कर्मचारियों को ऐसी अनोखी सजा दे दी जिसे जानकर हर कोई हैरान है। सोशल नेटवर्किग साइट वीबो पर सनवियर (sun wear) नाम से जाने जाने वाले करोड़पति ने शंघाई में बैंक कर्मचारी के द्वारा किए गए खराब व्यवहार से कथित तौर पर निराश होने के बाद कठोर कार्रवाई का फैसला किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved