img-fluid

छेडख़ानी के मामले में जेल से छूटे एक तरफा प्रेम में ग्रस्त प्रेमी ने जहर खाया

September 02, 2020

  • नाबालिग लड़की से करता था प्यार, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। छेडख़ानी पास्को एक्ट के मामले में तीन माह जेल काटकर 15 दिन पहले छूटे एक युवक ने कल दोपहर को जहर खा लिया। उसने इस बात की जानकारी अपने भाई को कॉल कर दी। भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सूखीसेवनिया पुलिस ने मर्ग कामय कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
एसआई बीपी सिंह के अनुसार जीतेंद्र मीणा (25)निवासी देहरी गांव सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में रहता था। उसकी स्वयं की एक एकड़ जमीन थी, जिसमें खेती करने के साथ ही वह मजदूरी कार्य करता था। तीन माह पूर्व अल्कापुरी अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने उसके खिलाफ पीछा कर छेडख़ानी करने तथा जान मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीब तीन माह जेल काटने के बाद में लग-भग बीस दिन पहले वह जेल से छूटा था। इसके बाद से ही गुमसुम रहता था। मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि भाई ने उससे जिक्र किया था कि लड़की उससे प्रेम करती थी। उसके परिजनों ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं इस मामले की जांच करने वाले टीआई चेन सिंह रघुवंशी ने बताया कि जीतेंद्र मीणा और नाबालिग किशोरी के बीच में फेस बुक के जरिए दोस्ती हुई थी। वह किशोरी से एक तरफा प्रेम करता था। आरोपी फरियादिया को परेशान करने लगा था। आए दिन लड़की के घर के आस पास चक्कर काटता था। पीडि़ता का कहीं भी आते और जाते समय पीछा करता था। फरियादिया के बताए अनुसार केस की जांच की जा की गई थी। उस मामले में चालान भी कोर्ट में पेश किया जा चुका है।

परिजन नहीं पहुंचे मरचुरी
मृतक के छोटे भाई के अलावा एक भी परिजन बॉडी लेने के लिए मरचुरी नहीं पहुंचा था। जिससे पुलिस को पंचनामा कार्रवाई में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में उसके छोटे भाई ने कॉल कर चार अन्य परिजनों और परिचितों को हमीदिया स्थित मरचुरी बुलाया। तब पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के सही कारण पता नहीं लग सके हैं। उसके परिजनों के डिटेल बयान भी फिलहाल दर्ज नहीं हो सके हैं।

भाई को दी खुदकुशी की जानकारी
एसआई बीपी सिंह का कहना है कि जीतेंद्र ने घर के पास ही स्थित एक मैदान में जहर खा लिया था। इसके बाद में उसने अपने छोटे भाई को कॉल पर इस बात की जानकारी दी। जब भाई मौके पर पहुंचा तो जीतेंद्र के मुह से फैन निकल रहा था। इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के लिए उसे मृत घोषित कर दिया।

Share:

  • पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कराने वाले डाक्टर को क्राइम ब्रांच ने किया तलब

    Wed Sep 2 , 2020
    भोपाल। चैनल के मालिक व रिपोर्टरों द्वारा 50 लाख रुपए की अड़ी डालने के मामले में शिकायत करने वाले डॉक्टर पर भी छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया। छेडख़ानी हुई अथवा नहीं, आरोपियों द्वारा खींचे गए फोटो व बनाए गए वीडियो की हकीकत जाने के लिए पुलिस ने डॉक्टर को तलब किया है। आज दोपहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved