
इंदौर। पति के पुराने केस में चक्कर काटते-काटते परेशान हुई गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे समय रहते फांसी के फंदे से उतार लिया गया। गुलनाज पति शाकिर निवासी खजराना नामक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि शाकिर गाड़ी चलाता है।
उसका कोई एक्सीडेंट का पुराना केस है। कल वकील के पास पति-पत्नी गए थे। रास्ते में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और घर आकर गुलनाज ने फांसी लगा ली। उसे पति ने समय रहते फंदे से उतारा और फिर अस्पताल पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved