
भोपाल। नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर महापौर प्रत्याशी से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। 17 जुलाई की सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर प्रत्याशी ही नहीं शहरवासियों की भी नजर है। नतीजों को लेकर सभी के मने में उत्सुकता है। नई नगर सरकार के भाग्य का फैसला मतगणना की शाम हो जाएगा। सुबह नौ बजे से पहले डाकमत पत्र गिने जाएंगे। इनकी गिनती के आधा घंटा पूरा होते ही ईवीएम की सील खोल गिनती शुरू कर दी जाएगी। 11 बजे से रुझान आने लगेंगे, क्योंकि इस समय तक पहला राउंड पूरा हो जाएगा। मतगणना में जिन वार्डों में कम बूथ हैं,उनके नतीजे पहले आ जाएंगे। जैसे किसी वार्ड में दस मतदान केंद्र हैं तो दस राउंड में उस वार्ड की तस्वीर साफ हो जाएगी। 85 वार्डों में महापौर और पार्षद पद प्रत्याशी के वोट एक साथ गिने जाएंगे। कंट्रोल यूनिट में पोस्ट वन और पोस्ट टू दो बटन हैं, जिसमें पहला वोट काउंट महापौर और दूसरा पार्षद प्रत्याशी का होगा।
तीन राउंड में साफ होने लगेगी हवा
नगर निगम चुनाव की मतगणना में तीन राउंडों के नतीजों में हवा साफ होने लगेगी। यह तीन राउंड लगभग एक बजे तक पूरे होने की संभावना है। पहले राउंड में चालीस मिनट का अनुमान है और इसके बाद बीस-बीस मिनट में राउंड पूरे हो जाएंगे। इस तरह मतगणना पूरी होने के लिए समय रात आठ बजे तक संभावित माना गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved