img-fluid

जिन वार्डों में हैं कम बूथ वहां के नतीजे आएंगे पहले

July 15, 2022

  • काउंटडाउन शुरू: नगर निगम की मतगणना 17 जुलाई को सुबह नौ बजे से, डाकमत पत्र की गिनती से होगी शुरूआत

भोपाल। नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर महापौर प्रत्याशी से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। 17 जुलाई की सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर प्रत्याशी ही नहीं शहरवासियों की भी नजर है। नतीजों को लेकर सभी के मने में उत्सुकता है। नई नगर सरकार के भाग्य का फैसला मतगणना की शाम हो जाएगा। सुबह नौ बजे से पहले डाकमत पत्र गिने जाएंगे। इनकी गिनती के आधा घंटा पूरा होते ही ईवीएम की सील खोल गिनती शुरू कर दी जाएगी। 11 बजे से रुझान आने लगेंगे, क्योंकि इस समय तक पहला राउंड पूरा हो जाएगा। मतगणना में जिन वार्डों में कम बूथ हैं,उनके नतीजे पहले आ जाएंगे। जैसे किसी वार्ड में दस मतदान केंद्र हैं तो दस राउंड में उस वार्ड की तस्वीर साफ हो जाएगी। 85 वार्डों में महापौर और पार्षद पद प्रत्याशी के वोट एक साथ गिने जाएंगे। कंट्रोल यूनिट में पोस्ट वन और पोस्ट टू दो बटन हैं, जिसमें पहला वोट काउंट महापौर और दूसरा पार्षद प्रत्याशी का होगा।



नगरीय निकाय चुनाव में इस बार नगर निगम के 85 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के लिए सिर्फ 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि पिछले साल की अपेक्षा छह प्रतिशत तक कम है। इस बार उत्तर विधानसभा के पांच और हुजूर विधानसभा के तीन वार्डों में सर्वाधिक मतदान हुआ है। इनमें उत्तर के वार्ड नंबर 16 में 75.00 और हुजूर के वार्ड नंबर तीन में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। वार्ड नंबर 16 से भाजपा के मोहम्मद तौफिक अहमद और कांग्रेस के मोहम्मद सरवर मैदान में थे। वहीं वार्ड नंबर तीन में भाजपा की करिश्मा विकास मीणा और कांग्रेस की रेनू विष्णु मारन मैदान में थे। इन वार्डों के अलावा उत्तर के वार्ड नंबर 10 में 62.28, 12 में 63.08, 15 में 61.43, और 11 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं हुजूर के वार्ड नंबर एक में 58.56, 84 में 63.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। नरेला के वार्ड 59 में 59.29 और मध्य के वार्ड 19 में 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तीन राउंड में साफ होने लगेगी हवा
नगर निगम चुनाव की मतगणना में तीन राउंडों के नतीजों में हवा साफ होने लगेगी। यह तीन राउंड लगभग एक बजे तक पूरे होने की संभावना है। पहले राउंड में चालीस मिनट का अनुमान है और इसके बाद बीस-बीस मिनट में राउंड पूरे हो जाएंगे। इस तरह मतगणना पूरी होने के लिए समय रात आठ बजे तक संभावित माना गया है।

Share:

  • नौ अगस्त से चलेगी दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ट्रेन

    Fri Jul 15 , 2022
    आईआरसीटीसी अब दक्षिण भारत का यात्रा कार्यक्रम तैयार किया वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी भोपाल। आईआरसीटीसी अब दक्षिण भारत का यात्रा कार्यक्रम तैयार किया है। वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी। 13 दिनों की इस यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved