img-fluid

शादी में दुल्हन ने मेहमानों से मांगे खाना खाने के पैसे, कहा- 7300 प्रति प्लेट

November 12, 2021

नई दिल्ली। एक दुल्हन (Bride) ने अपनी शादी में आए मेहमानों से रुपये मांगे. क्योंकि उसके और दूल्हे (Groom) के पास रिसेप्शन (Wedding Reception) पर खर्च करने के पैसे नहीं थे. दुल्हन (Bride) ने हर एक मेहमान से सात हजार रुपये की डिमांड(Seven thousand rupees demand) की थी. इस बारे में दुल्हन (Bride) की दोस्त ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है.
दरअसल, एक Reddit यूजर ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे उसकी दोस्त (दुल्हन) ने अपनी शादी के लिए मेहमानों से 7,300 रुपये मांगे(Asked for Rs 7,300 from the guests). कपल (Couple) का कहना था कि वे दोनों रिसेप्शन (Reception) का खर्च वहन करने में असमर्थ थे.



यूजर ने लिखा- “इंविटेशन पर दुल्हन ने कहा कि हम भोजन का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए प्रति व्यक्ति खाने की प्लेट 99 अमेरिकी डॉलर (7,300 रुपये) होगी.” साथ ही यूजर ने बताया कि शादी उनके घर से काफी दूर थी. वहां पहुंचने के लिए हमें करीब चार घंटे की ड्राइव करनी पड़ी. यानी कि ज्यादा पेट्रोल और ज्यादा समय दोनों ही खर्च हुए.
रेडिट यूजर के मुताबिक, शादी वाली जगह एक बॉक्स लगाया गया था, जिसपर गेस्ट से पैसे डालने की अपील लिखी थी. बॉक्स पर लिखा था- ‘गेस्ट कपल के हनीमून, बेहतर भविष्य और नए घर के लिए पैसे डाल सकते हैं.’
इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किये. एक यूजर ने कमेंट किया- वो ऐसी शादी के रिसेप्शन में नहीं जाएगा, भले ही उसका करीबी ही क्यों ना हो. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि जोड़े को ऐसा नहीं करना चाहिए. जबकि एक शख्स ने यह भी कहा शायद उनके पास वास्तव में पैसे ना हों.

Share:

  • बंगाल की ये MA English Chaiwali रातो-रात हुई फेमस, जानें कौन इसकी मालिक

    Fri Nov 12 , 2021
    कोलकाता। कोलकाता (Kolkata) की टुकटुकी दास (Tuktuki Das) के माता-पिता हमेशा उससे कहते थे कि अगर वह काफी मेहनत से पढ़ती है, तो वह आसमान को छू सकती है, वे चाहते थे कि वह एक शिक्षिका बने. टुकटुकी दास (Tuktuki Das) ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और अंग्रेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved