img-fluid

दिवाली की रात हरिद्वार में दर्दनाक घटना, पटाखों से गुस्साए व्यक्ति ने बच्चों पर डाला तेजाब, 5 झुलसे, एक गंभीर

October 23, 2025

हरिद्वार । हरिद्वार (Haridwar) के लक्सर (Laksar) में दिवाली (Diwali) की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पटाखे (firecrackers) जला रहे बच्चों पर गांव के ही एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल (acid) दिया। इस भयावह वारदात में पांच बच्चे झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामला भिक्कमपुर जीतपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव के 14 से 15 वर्ष के लगभग दस-पंद्रह बच्चे दीपावली की आतिशबाजी कर रहे थे। उसी दौरान पास में रहने वाले गोवर्धन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकुंदाराम ने उन्हें पटाखे चलाने से मना किया। बताया जा रहा है कि बच्चों के न मानने पर आरोपी ने गुस्से में आकर अपने घर की छत से एक केन में भरा ज्वलनशील पदार्थ नीचे फेंक दिया, जो बच्चों पर गिर गया।


अचानक आग लगने जैसी स्थिति से अफरातफरी मच गई। राहुल व दीपक पुत्रगण शेर सिंह, सौरभ पुत्र बहादुर, पंकज पुत्र बालेश और विशाल पुत्र लाहौर सिंह झुलस गए। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और झुलसे बच्चों को नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने चार बच्चों की प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि करीब 50 प्रतिशत झुलसे सौरभ (15 वर्ष) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी गोवर्धन को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • परमाणु अभ्यास कर पुतिन ने फिर दिखाई दुनिया को अपनी ताकत, नाटो देश आए टेंशन में !

    Thu Oct 23 , 2025
    मुंबई। रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine conflict) अभी भी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को थल, जल और वायु क्षेत्रों में मॉस्को के परमाणु बलों के परीक्षण का निरीक्षण किया। रूसी मीडिया के अनुसार, यह अभ्यास सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved