
इंदौर। बीते दीनो टीनू संघवी (Tinu Sanghvi) सहित वस्तु बिल्डर से जुड़े शहर के कई बिल्डरो (builders) के यहाँ आयकर छापे के बाद अब उनसे जुड़े अन्य बिल्डरों के यहाँ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने धावा बोलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बिल्डर श्याम चुघ (Builder Shyam Chugh) के घर आयकर विभाग ने जाँच पड़ताल शुरू की। चुघ ने सुमित मंत्री (Sumit Mantri) के साथ मिलकर ज़ोडीऐक मॉल बनाया था, और सुमित मंत्री के घर दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा था। बताय जाता है कि सुमित के घर से मिले दस्तावेज़ो (documents) के आधार पर श्याम चुघ के घर छापा मारा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved