img-fluid

रामी होटल ग्रुप के 38 ठिकानों पर आयकर छापे, इंदौर भी पहुंची टीम

December 04, 2025

इंदौर। आयकर विभाग बीते तीन-चार दिनों से मुंबई के जाने-माने रामी होटल समूह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। 28 से अधिक ठिकानों पर मारे गए छापे के चलते कल एक टीम इंदौर स्थित होटल पहुंची और यहां भी ग्रुप के साथ किए गए करार की जानकारी कुमावत परिवार से मांगी। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही संघ से भाजपा में आए और विधानसभा टिकट से वंचित रहे नानूराम कुमावत के परिवार ने इस होटल का निर्माण किया है।


पिछले विधानसभा चुनाव में कुमावत ने विधानसभा 5 से टिकट हासिल करने के काफी प्रयास भी किए, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। उसके बाद से वे राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए और कई धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक $आयोजन उनके द्वारा समय-समय पर करवाए जाते रहे हैं। हालांकि कुमावत का कहना है कि इंदौर स्थित कनाडिय़ा रोड की होटल का संचालन उनके छोटे भाई झंवरलाल कुमावत करते हैं। कुछ समय पूर्व ही इस होटल का उद्घाटन हुआ और इसका करार रामी ग्रुप से किया गया और होटल का संचालन भी रामी तरंग द्वारा किया जा रहा है। वहीं आयकर सूत्रों का कहना है कि रामी समूह की 10 शहरों में संचालित होटलों पर यह कार्रवाई की गई है और ग्रुप के मालिक के आवास दादर पूर्व के अलावा सांताक्रूज स्थित मुख्यालय पर भी टीम ने छापे मारे हैं। वहीं एक तरफ आयकर की कार्रवाई इंदौर में हुई, दूसरी तरफ स्टेट जीएसटी विभाग ने पेस्टीसाइड के कारोबारी संजय अग्रवाल के घर-दफ्तरों पर छापे मारे हैं। उक्त कार्रवाई नर्मदा ट्रेडर्स, ग्रो रीच एग्रोटेक, सुशील कॉर्पोरेशन व अन्य पर पड़े हैं।

Share:

  • देश में तेजी से कम हो रही गिद्धों की आबादी.... 72% क्षेत्रों से हुए गायब, NGT ने लिया संज्ञान

    Thu Dec 4 , 2025
    नई दिल्ली। देश में तेजी से कम हो रही गिद्धों की आबादी (Vulture population) पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) (National Green Tribunal – NGT)) ने स्वतः संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई के दौरान एनजीटी अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, विशेष सदस्य डॉ. ए सेंथिल वेल और न्यायिक सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved