img-fluid

Kamal Haasan की पार्टी के कोषाध्यक्ष की संपत्तियों पर आयकर के छापे

March 18, 2021

तमिलनाडु। तमिलनाडु में कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखरन की संपत्तियों पर आयकर विभाग के छापे (Income tax raid) पड़े हैं. वह तिरुपुर में अनिता हेल्थ केयर और अनिता टेक्सोट कंपनी (Anita Health Care and Anita Texot Company) के चेयरमैन हैं. इसके साथ ही, चंद्रशेखरन, कमल हासन के साथ राजकमल फ्रंटियर्स कंपनी के डायरेक्टर भी हैं.

गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया से राजनीति में आए कमल हासन फरवरी 2018 के फरवरी में मक्कल निधि मैय्यम के नाम से पॉलिटिकल पार्टी लांच की थी. उनकी पार्टी इस बार तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. एमएनएम चीफ कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. छह अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी कमल हासन की मक्कल निधि मैय्यम चुनावी मैदान में थी. उस वक्त एमएनएम को करीब 3.75 फीसदी वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी तीन दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है. गठबंधन का अपना अलग मुख्यमंत्री उम्मीदवार है.

एमएनएम तमिलनाडु की 234 मे से 154 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बाकी की 80 सीटों पर उसके दो सहयोगी आर. सरथकुमार की अगुवाई वाली अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची (AIAMK) और टी. आर. परविंदर की नेतृत्व वाली इंदिया जनानायगा काची चालीस-चालीस सीट पर लड़ेगी.

Share:

  • Imran सरकार देश चलाने या फैसले लेने में अक्षम : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट

    Thu Mar 18 , 2021
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ( Pakistan Supreme Court) ने इमरान खान सरकार (Imran government ) से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह देश चलाने या फैसले लेने में अक्षम है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निकायों के मामले की सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति सरदार तारिक के साथ ही न्यायमूर्ति काजी फैज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved