img-fluid

डाटा की बढ़ी खपत, 24 करोड़ घरों को ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ने के लिए इतने लाख करोड़ की जरूरत

May 14, 2024

नई दिल्ली। देश के 24 करोड़ घरों को अगले छह साल में यानी 2030 तक तेज रफ्तार वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ने के लिए 4.2 लाख करोड़ रुपये के भारी निवेश की जरूरत होगी। ईवाई ग्लोबल के दूरसंचार क्षेत्र के प्रमुख एवं भागीदार ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के सम्मेलन में इसका ब्योरा देते हुए कहा, फाइबर बिछाने पर 2.7-3 लाख करोड़ रुपये, बुनियादी ढांचे पर 90,000-96,000 करोड़, वाईफाई एवं इन-बिल्डिंग समाधान पर 6,600-9,000 करोड़ रुपये, डाटा सेंटर पर 9,700-14,100 करोड़ रुपये और उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवाओं पर 26,000-29,000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।


साथ ही कहा, भारत में अभी चार करोड़ घर से ब्रॉडबैंड से जुड़े हैं। इनमें शहरी इलाकों में ब्रॉडबैंड की पहुंच 3.6 करोड़ घरों तक है। ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख कनेक्शन हैं। इन्हें 2030 तक क्रमशः 10 करोड़ और 15.3 करोड़ घरों तक पहुंचाने की जरूरत है।
ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के अध्यक्ष ने कहा, देश में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड का मौजूदा ढांचा डाटा की बढ़ती खपत के साथ तालमेल नहीं बिठा सकता है। छह साल में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन में 20 फीसदी की न्यूनतम वार्षिक वृद्धि दर हासिल करनी होगी। अमेरिका में घरों तक ब्रॉडबैंड की पहुंच 92 फीसदी, चीन में 97% व जापान में 84% है।

Share:

  • सबसे महंगी फिल्म बन सकती है रणबीर की रामायण, जानिए बजट

    Tue May 14 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। रणबीर कपूर की फिल्म रामायण (Ranbir Kapoor’s film Ramayan) की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म को लेकर नए अपडेट्स आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले सेट से रणबीर, (Ranbir Kapoor) सई पल्लवी और बाकी एक्टर्स की फोटोज लीक हुई थीं जो काफी वायरल हुई थी। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved