img-fluid

IND vs SA : भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में खराब शुरुआत, यशस्वी के बाद केएल राहुल ने भी किया निराश

November 16, 2025

कोलकाता. भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (2 test match series) का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला है. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए. चेज में भारत का स्कोर 2.1 ओवर के बाद 1/2 है. ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद बल्लेबाज हैं.

मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की लीड मिली.



भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाया. 91 रनों के स्कोर तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए. रवींद्र जडेजा ने एडेन मार्करम (4 रन), वियान मुल्डर (11 रन), टोनी डी जोरजी (2 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (5 रन) को आउट करके अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी जडेजा का बखूबी साथ दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने दूसरे दिन के आखिरी घंटे में बल्ले से इंटेंट दिखाया.

खेल के तीसरे दिन भी बावुमा ने दमखम दिखाया. बावुमा ने कॉर्बिन बॉश (25 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के आखिरी दो विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले. सिराज ने साइमन हार्मर (7) और केशव महाराज (0 रन) को चलता किया. बावुमा ने चार चौके की मदद से 136 बॉल पर 55* रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए.

Share:

  • एक्टर एजाज खान इंदौर क्राइम ब्रांच में हुए तलब, सलमान लाला मामले में इंस्टाग्राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    Sun Nov 16 , 2025
    इंदौर। सलमान लाला (Salman Lala) की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाने वाले एक्टर एजाज खान (Actor Ejaz Khan) शनिवार को इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) पहुंचा। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद वह अपने वकील के साथ इंदौर आया। इंदौर क्राइम ब्रांच में वह एडिशनल डीसीपी राजेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved