img-fluid

स्टॉपर हटाने से रोकने पर महिला आरक्षक से सरेराह अभद्रता

February 02, 2022

  • अंगीठी चौराहा की घटना, आरोपी ने पीडि़ता से झूमाझटकी भी की

भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में स्थित अंगीठी चौराहा पर बीती रात एक युवक ने स्टॉपर हटाकर रोड क्रास करने का प्रयास किया। वहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला आरक्षक ने उसे स्टॉपर हटाने से रोका। तब आरोपी उससे बदसलूकी करने लगा। कांस्टेबल ने उसे नियमों का हवाला देते हुए समझाना चाहा। जिससे युवक वाहन बीच रास्ते में खड़ा कर आरक्षक से झूमाझटकी करने लगा। लोग एकत्र हुए और पीडि़ता ने पुलिस बल बुलाने की बात कही तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। पीडि़ता आरोपी को पकड़कर स्टॉफ की मदद से थाने पहुंची। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा और झूमाझटकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एसआई रवींद्र सिंह के अनुसार आरक्षक अंजली तोमर थाना यातायात में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी बीती रात अंगीठी चौराहा पर थी। रात करीब साढ़े आठ बजे वहां एक्टिवा सवार युवक आया और स्टॉपर हटाकर रोड को पार करने की कोशिश करने लगा। अंजली ने उसे एसा करने से मना किया तो आरोपी बदसलूकी करने लगा। अंजली ने उसे समझाइश देने का प्रयास किया तो आरोपी भड़क गया। उसने गाड़ी खड़ी कर स्टॉपर हटाने का प्रयास किया, अंजली के रोकने पर आरोपी ने उसके साथ झूमाझटकी की। जिसके बाद में फरियादिया ने हमराह स्टॉफ को बुलाया और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी उसे बुराभला कहता रहा। बाद में श्यामला हिल्स पुलिस की मदद से आरोपी युवक और आरक्षक को थाने पहुंचाया गया। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एसआई ने बताया कि आरोपी की पहचान फराज आलम निवासी प्रोफेसर कॉलोनी के रूप में की गई है। वह मार्केटिंग के साथ ही किराना सप्लाई का काम करता है।

Share:

  • पुलिस को धमकाने वाले पंचायत मंत्री के कथित भतीजे पर एफआईआर

    Wed Feb 2 , 2022
    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो मंत्री को देनी पड़ी सफाई भोपाल। राजगढ़ में देर रात डीजे बजाने और पुलिस को हेकड़ी दिखाने वाले पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के कथित भतीजे उदयराज सिंह सिसौदिया पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर मंत्री को खुद सफाई देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved