img-fluid

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान, पंड्या की हुई वापसी

December 03, 2025

नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका (India-South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया (Team India) का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीकी टीम (South African team) का ऐलान पहले ही हो चुका है. भारतीय टी20 टीम में हार्द‍िक पंड्या की वापसी हुई है. शुभमन गिल फ‍िट हैं, वह उप कप्तान होंगे. गिल को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी.

हालांकि कहा गया है कि गिल की उपलब्धता फिलहाल बीसीसीआई के COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से मिलने वाली फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर है. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ यह टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं. माना जा रहा है, इस सीरीज में जो ख‍िलाड़ी चुने गए हैं माना जा रहा है वही टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का हिस्सा होंगे.


हार्दिक को एशिया कप के दौरान इंजर्ड हुए थे, इस कारण वो टीम इंड‍िया से बाहर थे. वह पाकिस्तान के ख‍िलाफ एश‍िया कप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. हार्द‍िक ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के ख‍िलाफ 42 गेंदों में 77 रन जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.

साउथ अफ्रीकी सीरीज के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) , संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को कटक में पहले मुकाबले से होगी. दूसरा मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और सीरीज का अंतिम टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होना है.

Share:

  • 32,000 शिक्षकों को हाईकोर्ट से मिली राहत, अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी बीजेपी

    Wed Dec 3 , 2025
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्राथमिक स्कूलों में 32,000 शिक्षकों की नौकरी (teachers jobs) बरकरार रहेगी. कलकत्ता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को पलट दिया है. इससे प्राथमिक शिक्षकों में खुशी की लहर है. हालांकि, अब एक और ट्विस्ट आ गया है. डिवीजन बेंच के फैसले के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved