• img-fluid

    एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से बुरी तरह हराया

  • September 11, 2023

    नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (asia cup 2023) में बारिश ने लगातार भारतीय टीम (Indian team) को काम खराब किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ही खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. मगर सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की फिर टक्कर हुई. यह मैच 10 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश ने फिर खलल डाल दी. इसके बाद मैच को रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया. इस बार भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया और पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया.

    बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने सोमवार (10 सितंबर) को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना दिए थे. इसके बाद बारिश आई और मैच नहीं हो सका. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद रहे थे. फिर मैच को एक दिन बाद यानी रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया. भारतीय टीम रिजर्व डे में इसी स्कोर से आगे खेलना किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी. रिजर्व डे में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार पारियां खेलीं. राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया.


    रिजर्व डे में राहुल और कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया. राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई. कोहली-राहुल की इस पारी के बदौलत मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए.

    मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 00 ओवरों में 00 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए फखर जमां ने 27 रन बनाए. जबकि आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन ही बना सके. जबकि भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

    Share:

    ग्रैंड पेरेंट्स को वृद्धाश्रमों में नहीं, दिल में दें जगह

    Tue Sep 12 , 2023
    – डॉ. रमेश ठाकुर ग्रैंड पेरेंट्स तजुर्बे की खान ही नहीं होते, बल्कि आदर-सम्मान, संस्कार की अव्वल पाठशाला होते हैं। उन्हीं के दिए हुए शुरुआती संस्कार के रूप में शिक्षा बच्चों के ताउम्र काम आती है। आमतौर पर कहा जाता है कि जिनके सिर पर घर के बुजुर्गों का हाथ होता है, वह जिंदगी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved