img-fluid

India-England T20 Series: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे शेष मैच

March 16, 2021

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India-England) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला (T20 Series:) के बाकी बचे तीन मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम (empty stadium) में खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बीसीसीआई गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के साथ परामर्श करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी 20 मैचों का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे कराने का फैसला किया है। निर्णय राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया।”


बयान में आगे कहा गया,” बीसीसीआई कोविड -19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए सभी नियमों का पालन करना जारी रखेगा और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखेगा। जिन लोगों ने किसी भी या सभी तीन टी 20 मैचों के टिकट खरीदे हैं, उन्हें उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पैसे वापसी के प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएंगी।”

बता दें कि पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

Share:

  • सूर्य के बाद अब शुक्र भी मीन राशि में करेंगे प्रवेश, जानें सभी राशियों पर इसका कैसा होगा असर

    Tue Mar 16 , 2021
    नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है। जीवन में सुख-समृद्धि, सुविधाएं और भोग विलास के साथ ही विवाह, सुखद दांपत्य जीवन और संतान के योग का कारक ग्रह शुक को ही माना जाता है। शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं। शुक्र ग्रह अब तक कुंभ राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved