जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सूर्य के बाद अब शुक्र भी मीन राशि में करेंगे प्रवेश, जानें सभी राशियों पर इसका कैसा होगा असर

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है। जीवन में सुख-समृद्धि, सुविधाएं और भोग विलास के साथ ही विवाह, सुखद दांपत्य जीवन और संतान के योग का कारक ग्रह शुक को ही माना जाता है। शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं।

शुक्र ग्रह अब तक कुंभ राशि में था लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार 17 मार्च 2021 बुधवार को देर रात 2 बजे शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा और शुक्र कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। 17 मार्च से 10 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में ही रहेगा। मीन राशि में पहले से ही ग्रहों के देवता सूर्य मौजूद हैं। शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों में मिला जुला परिणाम देखने को मिल सकता है। आपके लिए शुक्र का गोचर कैसा रहने वाला है, यहां जानें।

मेष (Aries) राशिवालों का खर्च बढ़ेगा : वैसे तो मेष राशिवालों के लिए शुक्र का यह गोचर शुभ फल ही लेकर आया है जिससे उन्हें चुनौतियों का सामना करने की ताकत मिलेगी और वे सफल भी होंगे। हालांकि खर्च में वृद्धि हो सकती है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है। यात्रा के भी योग बन रहे हैं।


वृषभ (Tauras) राशिवालों के लिए लाभकारी समय : शुक्र का यह गोचर वृषभ राशिवालों के लिए खुशहाली और लाभ वाला समय लेकर आया है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, आय भी बढ़ेगी, रुके हुए कार्य पूरे होंगे, लाभ की स्थिति बनेगी, परिवार के सदस्य खुश रहेंगे और जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बिताएंगे।

मिथुन (Gemini) राशिवालों के लिए भी अच्छा समय : शुक्र का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों के लिए भी शुभ परिणाम लेकर आया है। शादी का प्रस्ताव मिल सकता है या फिर शादी तय हो सकती है। नौकरी में भी तरक्की के योग हैं, जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निभा पाएंगे, घर का और दांपत्य जीवन का माहौल सुखद रहेगा।

कर्क (Cancer) राशि के लोगों को होगा धन लाभ : सुख-समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण कर्क राशिवालों पर किस्मत मेहरबान रहेगी। उन्हें हर ओर सफलता मिलेगी, धन लाभ होने की संभावना है, परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ संबंध और मजबूत होंगे, योत्रा का योग बन रहा है, थोड़ा सर्तक रहें।

सिंह (Leo) राशिवालों के लिए उतार चढ़ावा वाला समय : शुक्र का यह राशि परिवर्तन सिंह राशिवालों के लिए उतार चढ़ाव वाला समय लेकर आया है। इस दौरान आत्मविश्वास में कमी रहेगी इसलिए कोई भी कार्य विशेषकर निवेश से जुड़े कार्य सोच विचार करके ही करें। किसी भी तरह के विवाद से बचें, सेहत का ध्यान रखें।

कन्या (Virgo) राशिवालों को सफलता मिलेगी : शुक्र का यह गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, मान सम्मान बढ़ेगा, लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे, लव लाइफ पहले से बेहतर होगी, जीवन खुशहाल रहेगा इसलिए इसका पूरा आनंद उठाएं।


तुला (Libra) राशि के लोग सावधानी बरतें : शुक्र का यह राशि परिवर्तन का समय तुला राशि वालों के लिए कुछ परेशानियां लेकर आया है। सेहत का ध्यान रखें, लव लाइफ में समस्याएं आ सकती हैं। अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें वरना बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। हालांकि यह समय आय के लिहास से अच्छा रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio) राशि के लोगों के लिए सफलता के योग : शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाभ की स्थिति लेकर आया है। शुक्र देव की कृपा आप पर रहेगी जिस कारण नौकरी में तरक्की मिल सकती है, आय में वृद्धि होगी, लव लाइफ में सफलता का योग बन रहे हैं, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है।

धनु (Sagitarius) राशि के लोगों के लिए मिला जुला समय : शुक्र का मीन राशि में गोचर धनु राशिवालों के लिए मिला जुला रहने वाला है। जमीन की खरीददारी और निवेश के लिए बढ़िया समय है, कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा, जीवन में भौतिक सुख बढ़ेगा, आर्थिक मजबूती आएगी लेकिन परिवार में किसी तरह का मतभेद हो सकता है, इससे बचने की कोशिश करें।

मकर (Capricorn) राशि वाले क्रोध से दूर रहें : शुक्र के प्रभाव से मकर राशि वालों के नए लोगों के साथ संपर्क बनेंगे जिससे उन्हें भविष्य में लाभ होगा, उनकी लव लाइफ पहले से बेहतर होगी और समय अच्छा रहेगा। मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है। लेकिन हर हाल में तनाव और क्रोध से दूर रहें वरना काम बिगड़ सकता है।

कुंभ (Aquarius) राशि के लोगों के लिए धन लाभ के योग : शुक्र का मीन राशि में गोचर कुंभ राशिवालों के लिए अचानक धन लाभ या पैतृक संपत्ति के योग लेकर आया है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, वाणी और क्रोध पर संयम रखें, नौकरी और बिजनेस के साथ ही सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

मीन (Pisces) राशिवालों के लिए भी अच्छा समय : चूंकि शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है इसलिए मीन राशिवालों के लिए यह समय मिला जुला रहने वाला है। एक तरफ जहां अचानक धन लाभ की स्थिति बन रही है, कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी, जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा कर पाएंगे। वहीं सेहत खराब हो सकती है इसलिए सेहत का ध्यान रखें।

Share:

Next Post

Sarah Taylor and Ashley Wright आगामी सत्र के लिए Sussex's coaching staff में शामिल

Tue Mar 16 , 2021
ससेक्स। इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स (Sussex) ने आगामी सत्र के लिए पूर्व खिलाड़ी सारा टेलर (Sarah Taylor) और एश्ले राइट (Ashley Wright) को क्लब के कोचिंग स्टाफ (coaching staff) में शामिल किया है। ससेक्स क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “ससेक्स क्रिकेट आगामी सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में सारा टेलर और एश्ले […]