img-fluid

हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस में भारत फेल, कुवैत और यूएई से भी दिनेश कार्तिक की टीम हारी

November 09, 2025

नई दिल्‍ली । दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) को हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament)में उस समय शर्मसार होना पड़ा जब उन्हें कुवैत(Kuwait) और यूएई जैसी छोटी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पूल सी में कुवैत से मिली 27 रनों की हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, अब बाउल मैच में उन्हें यूएई से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, हॉन्ग-कॉन्ग सिक्से में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रहीं है। पहले राउंड के बाद 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। वहीं पहले राउंड से बाहर होने वाली भारत, श्रीलंका, यूएई और नेपाल के बीच बाउल मैच खेले जा रहे हैं।


दिनेश कार्तिक की टीम को शनिवार, 8 नवंबर की सुबह हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में कुवैस से 27 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2 रनों (DLS) से हराया था, मगर कुवैत से मिली हार के बाद भारत के नेट रन रेट में इतनी तगड़ी गिरवाट आई कि वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया। वहीं पाकिस्तान और कुवैत की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

कुवैत वाले मुकाबल की बात करें तो निर्धारित 6 ओवर में उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 107 रनों का टारगेट रखा था। कुवैत के कप्तान यासीन पटेल ने 14 गेंदों पर 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए थे। रॉबिन उथप्पा, प्रियांक पंचाल, दिनेश कार्तिक और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे तगड़े बल्लेबाज होने के बावजूद भारत 79 रन ही बना पाया और हैरानी की बात यह रही कि टीम इंडिया पूरे 6 ओवर भी नहीं टिक पाई। 2 गेंदें शेष रहते सभी बल्लेबाज आउट हो गए।

वहीं यूएई के सामने भारत ने अभिमन्यू मिथुन के धुआंधार अर्धशतक के दम पर 108 रनों का टारगेट रखा था, कार्तिक ने 14 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। मगर इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। यूएई ने इस स्कोर को 1 गेंद शेष रहते चेज कर भारत को हार का स्वाद चखाया।

Share:

  • Operation Pimple: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा खात्मा

    Sun Nov 9 , 2025
    कश्‍मीर। भारतीय सेना (Indian Army) के चिनार कोर ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर (J&K) के कुपवाड़ा में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। इस अभियान को ऑपरेशन पिंपल (operation pimple) नाम दिया गया। इस तरह क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों में अहम उपलब्धि दर्ज की गई। चिनार कोर ने कहा कि कुपवाड़ा के केरन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved