img-fluid

भारत की सरहद पर बढ़ेगी ताकत, T-72 टैंक को और घातक बनाने की योजना, चीन-पाक के लिए टेंशन

March 09, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) अपनी सैन्य ताकत (Military Strength) को और भी मजबूत करने में जुटा है, जिससे दुश्मनों की नींद उड़ने वाली है। अब भारतीय सेना (Indian Army) ताकतवर टी-72 टैंक (T-72 Tank) और भी घातक बनाने की योजना में है, क्योंकि इन्हें 1000 हॉर्स पावर के दमदार इंजन से लैस किया जा रहा है। इससे युद्ध के मैदान में सेना की रफ्तार और मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।

रक्षा मंत्रालय ने रूस की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (आरओई) के साथ 24 करोड़ 80 लाख डॉलर का बड़ा समझौता किया है। इस अनुबंध के तहत भारतीय सेना के टी-72 टैंकों के लिए 1000 हॉर्स पावर के पूरी तरह तैयार और अर्ध-तैयार इंजन खरीदे जाएंगे। इस सौदे के जरिए भारत को न केवल आधुनिक इंजन मिलेंगे, बल्कि प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी किया जाएगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

और भी ताकतवर होंगे भारतीय टैंक
इस डील के तहत इंजनों की असेम्बली और बाद में लाइसेंस आधार पर उत्पादन चेन्नई के अवाडी स्थित आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (हैवी व्हीकल फैक्ट्री) में किया जाएगा। इससे भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता में आत्मनिर्भरता को और मजबूती मिलेगी। देश में निर्मित इन दमदार इंजनों से सेना को युद्ध के मैदान में ज्यादा तेजी और ताकत मिलेगी।


फिलहाल, भारतीय सेना के टी-72 टैंकों में 780 हॉर्स पावर के इंजन लगे हैं, जो कई वर्षों से सेवा में हैं। लेकिन अब इन्हें 1000 हॉर्स पावर के ज्यादा ताकतवर इंजन से अपग्रेड किया जाएगा। इससे टैंकों की गति और युद्ध क्षमता में बड़ा सुधार होगा, जिससे भारतीय सेना दुश्मनों को और भी प्रभावी तरीके से जवाब दे सकेगी।

भारत के कदम से उड़ेगी दुश्मनों की नींद
भारतीय सेना के इस बड़े अपग्रेडेशन से चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की चिंता बढ़ना तय है। क्योंकि आधुनिक इंजन से लैस टी-72 टैंक किसी भी चुनौती का सामना करने में ज्यादा सक्षम होंगे। भारत अपनी सैन्य ताकत को लगातार मजबूत कर रहा है, और यह सौदा उसकी रणनीतिक तैयारी का एक अहम हिस्सा है।

Share:

  • संभल सीओ को मिला सीएम योगी का समर्थन, बोले- मस्जिद जाना है तो रंग से न करें परहेज

    Sun Mar 9 , 2025
    लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने होली (Holi) के दिन जुमे की नमाज को लेकर दिए गए संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) के बयान का समर्थन किया। पुलिस अफसर का बचाव करते हुए सीएम योगी ने कहा, वह पहलवान रहा है। जिस किसी को रंग से परहेज है वह घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved