img-fluid

भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

January 16, 2026


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत आज (India Today) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है (Has third largest Startup Ecosystem in the World) । इस योजना ने लाखों लोगों के सपने पूरे करने में मदद की  है। मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बीते 10 वर्षों में स्टार्टअप इंडिया मिशन क्रांति बन चुका है।


  • राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भारत मंडपम में स्टार्ट इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का माइलस्टोन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 10 साल की यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं है, यह आप जैसे लाखों सपनों की यात्रा है।” इस मौके प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया मिशन में योगदान देने वाले युवाओं की सराहने करते हुए कहा, “हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया, मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।”

    कार्यक्रम में आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आप याद कीजिए, 10 साल पहले हालत क्या थे। व्यक्तिगत प्रयास और इनोवेशन के लिए गुंजाइश ही नहीं थी। हमने उन परिस्थितियों को चैलेंज किया, हमने स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया और हमने युवाओं को खुला आसमान दिया और आज नतीजा हमारे सामने है। सिर्फ 10 साल में स्टार्टअप इंडिया मिशन क्रांति बन चुका है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है।”

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “10 साल पहले, देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, आज यह संख्या बढ़कर दो लाख से ज्यादा हो गई है। 2014 में भारत में सिर्फ 4 यूनिकॉर्न थे, आज भारत में करीब 125 सक्रिय यूनिकॉर्न हैं। दुनिया भी आज इस सक्सेस स्टोरी को हैरानी से देख रही है। आने वाले समय में जब भारत की सक्सेस स्टोरी की बात होगी, तब यहां बैठे कितने ही युवा खुद में एक ब्राइट केस स्टडी बनने वाले हैं।”

    स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में, भारत में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में से 45 प्रतिशत से अधिक में कम से कम एक महिला निदेशक या भागीदार है। महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को वित्तपोषण देने के मामले में, भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है। स्टार्टअप क्षेत्र में बढ़ती यह समावेशिता देश की क्षमता को बढ़ा रही है।

    आगे स्टार्टअप संस्थापकों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दशकों में हमने डिजिटल स्टार्टअप्स में, सर्विस सेक्टर में, काफी शानदार काम किया है। अब समय है कि हमारे स्टार्टअप्स मैन्युफैक्चरिंग पर और ज्यादा ध्यान दें। हमें नए प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। हमें दुनिया के बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। टेक्नोलॉजी में भी यूनिक आइडियाज पर काम करके लीड लेनी होगी। भविष्य इसी का है। मैं आपको भरोसा देता हूं, आपके हर प्रयास में सरकार आपके साथ खड़ी है।

    Share:

  • विश्व के 100 से ज्यादा देश भारतीय स्टार्टअप सेक्टर में साझेदारी करना चाहते हैं - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि विश्व के 100 से ज्यादा देश (More than 100 Countries across the World) भारतीय स्टार्टअप सेक्टर में साझेदारी करना चाहते हैं (Want to partner with Indian Startup Sector) । देश में शुक्रवार को ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल को 10 साल पूरे हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved