बड़ी खबर

भारतीय सेना बनी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर, इजरायल से आगे निकली पाकिस्‍तानी सेना

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की जनता को कंगाली में झोंककर बेतहाशा खर्च करने वाली पाकिस्‍तानी सेना विश्‍व की 10वीं सबसे ताकतवर सेना बन गई है। ग्‍लोबल फायरपावर इंडेक्‍स की ताजा रैंकिंग में पाकिस्‍तान की सेना को 133 देशों में 10वां स्‍थान मिला है। पाकिस्‍तान ने इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ा है। उधर, भारत ने इस ताजा रैंकिंग में अपना चौथा स्‍थान बरकरार रखा है।

ग्‍लोबल फायर पावर इंडेक्‍स 2021 में टॉप-15 देशों में पाकिस्‍तान एक मात्र देश है जिसने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। यह रैंकिंग 50 फैक्‍टर्स पर बनाई जाती है। इसमें सैन्‍य ताकत से लेकर वित्‍तीय और लॉजिस्टिकल क्षमता तथा भौगोलिक ताकत शामिल है। पाकिस्‍तान को 0.2083 स्‍कोर मिला है। पाकिस्‍तान ने पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2021 में 5 स्‍थानों का उछाल हासिल किया है।

पाकिस्‍तान इस सूची में अब इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया से भी आगे हो गया है। पाकिस्‍तान कुल बजट में से 7 अरब डॉलर रक्षा पर खर्च करता है। इस सूची में अमेरिका की सेना सबसे ताकतवर बनी हुई है। इसके बाद रूस और चीन का नंबर है। भारत को चौथा स्‍थान दिया गया है। भारत की पॉवर इंडेक्‍श रेटिंग 0.1214 दी गई है। भारत के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन और ब्राजील का नंबर है।

ग्‍लोबल फायर पावर इंडेक्‍स की यह रैकिंग ऐसे समय पर आई है जब भारत का चीन और पाकिस्‍तान के साथ तनाव चरम पर है। भारत के समक्ष टू फ्रंट वार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्‍तान और चीन की सेना की पाक अध‍िकृत कश्‍मीर में गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में चीन और पाकिस्‍तान की वायुसेना ने भारत ने राफेल फाइटर जेट को मार गिराने का संयुक्‍त अभ्‍यास किया था।

Share:

Next Post

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की काबिलियत को सराहा, दिये शत-प्रतिशत अंक

Tue Jan 19 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां दिल्ली पुलिस की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में जितनी भी चुनौतियां आईं, दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन ढंग से उनका सामना किया। कोरोना समेत हर परीक्षा में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान शत-प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुए। इस […]