
नई दिल्ली: देश की आन-बान-शान, भारतीय सेना एक और इतिहास रचने को तैयार है. पहला मौका होगा जब थल सेना में महिलाओं को कमांडर बनाया जाएगा. वे यूनिट्स को लीड करेंगी. पुरुष समकक्ष साथियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. सेना का यह बदलाव पुरुवा हवा के झोंके की तरह है.
सेना का विशेष चयन बोर्ड सौ से ज्यादा महिला अफसरों को कर्नल पद प्रोमोट करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे चुका है. बाकी की कार्यवाही चल रही है. औपचारिक आदेश होते ही ये महिला अफसर सेना की विभिन्न यूनिट्स के कमांडर के रूप में तैनाती पाने लगेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved