img-fluid

भारतीय सेना सैनिकों की सुरक्षा के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदेगी

November 20, 2022

नई दिल्ली। आतंकी घटनाओं (terrorist incidents) और सीमा पर खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। सैनिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट (बीपीजे) खरीदने के लिए निविदा जारी की है। ये बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof vest) आतंकवादियों द्वारा प्रयोग की जा रही स्टील कोर गोलियों (steel core bullets) से सैनिकों की सुरक्षा में सहायक साबित होंगे। सेना के अधिकारियों ने इसकी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी है।

भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल के तहत इन जैकेटों के लिए दो अलग-अलग निविदाएं जारी की हैं। इस क्रम में 47,627 जैकेटों के लिए सामान्य माध्यम से खरीद निविदा जारी हुई है। सामान्य माध्यम से खरीदे जाने वाले इन बुलेटप्रूफ जैकैट की खरीद प्रक्रिया एगले 18-24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी आपातकालीन खरीद प्रक्रियाओं के तहत 15,000 जैकेटों के लिए है। इस खरीद प्रक्रिया को अगले तीन से चार महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।


सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इन दो निविदाओं के माध्यम से खरीदे जा रहे जैकेट ग्रेड-4 के होंगे। इन बुलेटप्रूफ जैकेट को स्टील कोर बुलेट के खिलाफ प्रभावी माना जाता है। गौरतलब है कि ये खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये जैकेट सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अभियानों में तैनात सैनिकों को प्रदान किए जाएंगे। इस बीच, ये जानकारी भी सामने आई है कि सेना यह भी सुनिश्चित करेगी कि जैकेट भारत में बने हों और इसके निर्माण में प्रयोग की जाने वाली कोई भी सामग्री किसी भी विरोधी से देश से ना नहीं ली गई हो।

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में सेना ने 750 ड्रोन्स की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है। वहीं, कुछ दिनों पहले 1,000 निगरानी कॉप्टरों की खरीद के लिए भी निविदा जारी हुई थी। साथ ही सेना ने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए रिमोट से चलने वाली 80 मिनी विमान प्रणाली की खरीद के लिए भी टेंडर जारी किए थे।

Share:

  • प्रवासी सम्मेलन के दौरान इंदौर के होटल कम टैरिफ पर ही देंगे रूम

    Sun Nov 20 , 2022
    इंदौर। शादी ब्याह, पर्यटन के कारण दिसंबर जनवरी में शहर के होटलों की बुकिंग (booking hotels) अच्छी खासी है और चार माह पहले की तुलना में टैरिफ (Tariff) भी बढ़ा हुआ है, लेकिन शहर के होटल संचालको ने तय किया है कि प्रवासी सम्मेलन (Overseas Conference) के दौरान वे कम टैरिफ (low tariff) पर ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved