
डलास: अमेरिका (America) के डलास (Dallas) में एक भारतीय (Indian) के साथ कुछ ऐसा किया गया, जिसके बारे में जान आपका भी खून खौल उठेगा. यहां एक मामूली वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के विवाद ने ऐसा भयावह मोड़ लिया कि देखते ही देखते कातिल ने उस शख्स का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया. वो भी उसकी पत्नी और बेटे के सामने. कातिल का मन नहीं भरा तो, उसने कटे हुए सिर को लात मारकर जमीन पर लुढ़काया और फिर उसे उठाकर कूड़ेदान में फेंक आया. मामला बुधवार का है, एक मोटल में 50 साल के भारतीय नागरिक चंद्रा नागमल्लैया की उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल की है, जहां नागमल्लैया और आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज कर्मचारी थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved