img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान, इस स्टार ओपनर की हुई वापसी

January 24, 2026

मुंबई। भारतीय महिला (Indian Womens) चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट (Test) के लिए भारतीय टीम (Team) का एलान कर दिया है। चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया, जिसमें स्टार खिलाड़ियों भरे हुए हैं। साथ ही टीम में स्टार ओपनर प्रतिका रावल की भी वापसी हुई है, जो पिछले काफी समय से पैर में चोट की वजह से बाहर हैं। प्रतिका को विश्व कप के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही हैं, लेकिन टेस्ट से वह वापसी करने जा रही हैं। उन्हें दौरे पर वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। यह देखने वाली बात होगी कि प्रतिका और शेफाली में से टेस्ट में किसे ओपनिंग का मौका मिलता है।

यह चार दिवसीय टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ही संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। यह टेस्ट मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी में खेला जाएगा। इस दौरे की शुरुआत फरवरी के मध्य में होगी। इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप के छह मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत तीन टी20 मैचों से होगी, फिर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दौरे का पहला मुकाबला सिडनी में 15 फरवरी को टी20 के रूप में खेला जाएगा।


  • विकेटकीपर गुनालन कमालिनी दौरे से बाहर हो चुकी हैं। उनकी जगह तीनों प्रारूपों मेंउमा छेत्री को मौका दिया गया है। भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 2024 में दक्षिण अफ्रीका को चेन्नई में 10 विकेट से हराया था। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में खेला था। वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

    छेत्री अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाई हैं, जबकि ऋचा घोष दो टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। घोष का पिछला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। स्पिन विकल्पों में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसी ऑलराउंडर शामिल हैं, जबकि एक और नई खिलाड़ी वैष्णवी को भी टीम में जगह मिली है।

    वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़ और ऑलराउंडर अमनजोत मौजूद हैं। वहीं, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, मेघना सिंह और प्रिया पुनिया, जो सभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट टीम का हिस्सा थीं, इस बार टीम से बाहर हो गई हैं।

    भारतीय महिला टेस्ट टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

    Share:

  • 'मेरे साथ एक रोल कर ले ना', शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को फराह खान ने ऑफर की फिल्म

    Sat Jan 24 , 2026
    डेस्क। अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) बेहद खूबसूरत हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। मीरा की खूबसूरती देख कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) भी दंग रह गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने मीरा को फिल्म (Movie) का ऑफर (Offer) तक डे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved