img-fluid

‘भारत का रक्षा उत्पादन 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर’- राजनाथ सिंह

August 09, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) का वार्षिक रक्षा उत्पादन (Defense Production) 2024-25 में 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को यह बात कही। रक्षा उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत का रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक रक्षा उत्पादन बढ़कर 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।”


रक्षा मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ये संख्या पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन की तुलना में 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि और 2019-20 के बाद से 90 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्शाती है। तब यह आंकड़ा 79,071 करोड़ रुपये था।”

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में इस उपलब्धि को हासिल करने में रक्षा उत्पादन विभाग और सभी हितधारकों, जिनमें रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक इकाइयां और निजी उद्योग शामिल हैं। उन्होंने ‘सामूहिक प्रयासों’ की सराहना की, और इसे ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, “रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ती हुई प्रगति भारत के मजबूत होते रक्षा औद्योगिक आधार का स्पष्ट संकेत है।”

Share:

  • ट्रंप-पुतिन मुलाकात पर जेलेंस्की की चेतावनी, कहा- यूक्रेन के बिना कोई भी शांति समझौता मृत समाधान होगा

    Sat Aug 9 , 2025
    कीव। अलास्का में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मुलाकात को लेकर यूक्रेन (Ukrainian) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने चेतावनी दी है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के बिना कोई भी शांति समझौता (Peace Agreement) मृत समाधान (Dead Solution) माना जाएगा। 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved