
इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस द्वारा आज फिर इंदौर से आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इन उड़ानों में इंदौर से जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने के कारण इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी इससे पहले भी इस सप्ताह में तीन बार इन उड़ानों के साथ ही अन्य उड़ानों को निरस्त कर चुकी है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कल ही की तरह आज भी इंडिगो एयर लाइंस ने आज सुबह अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद से इंदौर आकर वापस जाने वाली उड़ानों के साथ ही सुबह जयपुर से इंदौर आने वाली और रात को जयपुर जाने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें से हैदराबाद को छोड़कर अन्य तीन शहरों के लिए इंदौर से कोई दूसरी डायरेक्टर फ्लाइट भी ना होने से यात्री सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
इंडिगो उड़ानों को निरस्त किए जाने की जानकारी विमानतल प्रबंधन के साथ ही बुकिंग करवा चुके यात्रियों को भी दी है। उड़ानों को निरस्त किए जाने को लेकर ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया गया है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी उड़ानों को इसी तरह से निरस्त कर रही है। सूत्रों की माने तो यात्रियों की कमी के कारण नुकसान से बचने के लिए उड़ानों को निरस्त कर रही है, वहीं अब यात्री भी लगातार उड़ानों को निरस्त होता देख कंपनी की उड़ानों में बुकिंग करने से बचने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved