इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वाहनों पर ब्लैक फिल्म संबंधी आदेश 24 जुलाई तक आगे बढ़ा

  • मई में भी 200 से ज्यादा कार्रवाई, इसमें बाहरी जिलों के वाहन ज्यादा

इन्दौर। वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर कार्रवाई को लेकर 5 अप्रैल को इंदौर पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश को अब आचार संहिता और यातायात सुधार की दिशा में एक बार फिर 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अप्रैल में जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद केवल अप्रैल माह में ही ऐसे 255 वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की थी, जो मई में और बढ़ गई।


अप्रैल में के बाद मई में इस दिशा में यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी रही, जिसमें भी दो सौ से ज्यादा ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिन पर ब्लैक फिल्म लगी थी। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि मई माह में ब्लैक फिल्म लगे वो वाहन ज्यादा कार्रवाई की चपेट में आए, जो इंदौर से बाहर के थे, क्योंकि पिछले पांच महीनों लगातार चल रही कार्रवाई और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के चलते इंदौर के कई लोगों ने वाहनों के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म खुद ही निकाल ली।

लोगों ने खुद ही अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को इस सम्बंध में जागरुक भी किया। तो कई पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। अब आचार संहिता के चलते इस दिशा में एक बार फिर जांच तेज की जाएगी। यातायात पुलिस ब्लैक फिल्म लगे वाहन नजर में आते ही मौके पर वाहन के शीशे से ब्लैक फिल्म निकालने के साथ जुर्माना वसूल रही है। साथ ही समझाइश भी दे रही है कि अपने वाहनों पर इस तरह ब्लैक फिल्म न लगवाए।

Share:

Next Post

कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की संदिग्ध हालातों में मौत

Fri Jun 3 , 2022
भोपाल। राजधानी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। आज तड़के घायल हालत में मुख्तार को झालावाड़ के जंगलों से पकड़ा गया था। उसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। इस दौरान मुख्तार बेहोश था। उसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। […]