img-fluid

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से मचा हड़कंप

January 18, 2026

लखनऊ। दिल्ली से बागडोगरा (सिलीगुड़ी) जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक फ्लाइट (Flight) में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान के अंदर बम (Bomb) होने की लिखित धमकी (Written Threat) मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocols) को ध्यान में रखते हुए विमान को तत्काल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई।


  • रविवार सुबह लगभग 08:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना मिली कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 में बम होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान ने सुबह 09:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को मुख्य रनवे से हटाकर ‘आसोलेशन बे’ में ले जाया गया।

    जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरी दहशत टॉयलेट में मिले एक टिश्यू पेपर की वजह से हुई। इस टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा हुआ था, “प्लेन में बम”। जैसे ही क्रू सदस्यों ने यह नोट देखा, उन्होंने तुरंत पायलट को सूचित किया और सुरक्षा मानकों के तहत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।

    विमान में कुल 222 वयस्क यात्री और 8 शिशु सवार थे। इनके अलावा विमान में 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर (कुल 237 लोग) मौजूद थे। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

    Share:

  • कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

    Sun Jan 18 , 2026
    डेस्क। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कीवी बल्लेबाज (Kiwi Batsman) ने धमाका कर दिया। इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। टीम को 5 रन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved