कोच्चि । यात्री संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने केरल के कोच्चि से मालदीव की राजधानी माले के लिए उड़ान शुरू की है। एयरलाइन ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों के बीच उसने भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय समझौतों के तहत यह उड़ान शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12.10 पर विमान कोच्चि से रवाना होगा जबकि माले से वापसी की उड़ान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2.10 पर चलेगी। पूर्णबंदी के बाद से द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत ने दक्षिण एशिया के किसी देश के साथ पहली बार विमान सेवा शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved