img-fluid

यात्रियों से बिना रिशेड्यूलिंग चार्जेस लिए अविलंब रिफंड करे इंडिगो – नागरिक उड्डयन मंत्रालय

December 06, 2025


नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने कहा कि बिना रिशेड्यूलिंग चार्जेस लिए (Without charging Rescheduling Charges) इंडिगो यात्रियों को अविलंब रिफंड करे (IndiGo should immediately Refund Passengers) ।


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को इंडिगो को सभी पेंडिंग पैसेंजर रिफंड बिना किसी देरी के जारी करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय की ओर से सभी रद्द और बाधित उड़ानों के लिए रिफंड प्रोसेस को रविवार रात 8 बजे तक पूरा किए जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही, एयरलाइन्स को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे उन यात्रियों से किसी तरह के रिशेड्यूलिंग चार्जेस न लें, जिनका ट्रैवल प्लान कैसेंलेशन से प्रभावित हुआ है।

मंत्रालय ने साफ किया है कि रिफंड प्रॉसेसिंग में किसी भी प्रकार की देरी या अनुपालन न होने पर तत्काल नियामक कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यात्रियों को उनके सामान लौटाए जाने के निर्देश दिए हैं। बयान में कहा गया है कि इंडिगो की ओर से रद्द और डिले की गई उड़ानों के यात्रियों के सामान को ट्रेस किया जाए और इसके बाद उनके सामान को 48 घंटों के भीतर उनके पतों पर भेजा जाए।

एयरलाइन्स को ट्रैकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन को लेकर यात्रियों से क्लिर कम्युनिकेशन मेंटेन करने को कहा गया है। साथ ही, मौजूदा यात्री अधिकार नियमों के तहत जरूरत पड़ने पर मुआवजा देने को भी कहा गया है। मंत्रालय ने कहा कि निर्बाध शिकायत निवारण सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो को डेडिकेटेड पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड फैसिलिटेशन सेल्स स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

इन सेल्स को प्रभावित यात्रियों से कॉन्टैक्ट करने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे यात्रियों के रिफंड और दूसरे ट्रैवल अरेंजमेंट की प्रक्रियाओं को लेकर बिना मल्टीपल फॉलो-अप्स के सक्रियता से काम करें। परिचालन पूरी तरह से स्थिर होने तक ऑटोमेटिक रिफंड का सिस्टम एक्टिव रहेगा। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस व्यवधान के दौरान यात्रियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन, हवाई अड्डों, सिक्योरिटी एजेंसियों और सभी परिचालन हितधारकों के साथ निरंतर कॉर्डिनेशन बनाए हुए है।

Share:

  • कटनी में 15 मिनट में ATM लूट, कैमरों पर किया काला स्प्रे; लोडर से खींचकर मशीन उखाड़ ले गए बदमाश

    Sat Dec 6 , 2025
    कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों माधवनगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को उखाड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब दो से ढाई बजे के बीच अंजाम दी गई। अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक चारपहिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved