बड़ी खबर व्‍यापार

इंडिगो के बेड़े में 2024 तक 350 विमान शामिल होंगे

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की प्रमुख हवाई सेवा प्रदाता कंपनी (country’s leading air service provider) इंडिगो (Indigo) में 2024-25 के अंत तक अपने बेड़े में 350 हवाई जहाजों (350 airplanes) को शामिल करने का फैसला किया है। कंपनी में साल 2030 तक अपने कारोबार और कंपनी के आकार (turnover and company size) को बढ़ाकर दोगुना (double) करने का लक्ष्य (target) तय किया है। कहा जा रहा है कि अगर इंडिगो के बेड़े में सालाना आधार पर औसतन 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी, तभी ये लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।


दरअसल, भारतीय हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों में इंडिगो सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी है। एविएशन मार्केट में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 55 प्रतिशत है। अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इंडिगो ने इस दशक के अंत तक अपने बेड़े में 490 एयरक्राफ्ट को शामिल करने का रोड मैप तैयार किया है। इन एयरक्राफ्ट्स में एअरबस एक्सएलआर को भी शामिल किया जाएगा, जिससे यूरोपियन एविएशन मार्केट तक कंपनी को अपनी पैठ बनाने में आसानी हो सकेगी।

इंडिगो का अनुमान है कि भारत में एविएशन सेक्टर का विस्तार जिस गति से हो रहा है, उसको देखते हुए कंपटीशन लगातार तेज होता जाएगा। एविएशन मार्केट को लेकर किए गए एक सर्वे के मुताबिक 2024-25 के अंत तक इंडिगो 10 करोड़ हवाई मुसाफिरों को सेवा मुहैया करा सकती है। अपनी विस्तार योजना के तहत इंडिगो का इरादा 2024 तक 10 से 15 नए डेस्टिनेशन को जोड़ने का भी है। फिलहाल इंडिगो 104 डेस्टिनेशन के लिए उड़ानों का संचालन करती है। इनमें से 78 भारतीय डेस्टिनेशन हैं जबकि 26 विदेशी डेस्टिनेशन्स के लिए इंडिगो उड़ानों का संचालन करती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आंचलकुंड धाम में किया पूजन

Sun Mar 26 , 2023
भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार शाम छिन्दवाड़ा जिले (Chhindwara District) के प्रवास के दौरान तहसील हर्रई स्थित प्रसिद्ध दादा धूनी वाले दरबार आंचलकुंड धाम (Dada Dhuni Wale Darbar Anchalkund Dham) पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भुमकाओं और शिष्यों का सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज […]