
नई दिल्ली । प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया (Made the world acknowledge India’s Strength) । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा, “देशभक्ति, दया, ताकत, हिम्मत, लगन और त्याग, इन सभी भावनाओं से बनी एक मजबूत व्यक्तित्व, जिसने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया। देश को न्यूक्लियर पावर बनाया। भारत की नींव को मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया।” उन्होंने आगे कहा, “दादी, आप मेरी आदर्श हैं और आपके दिए गए मूल्यों के रूप में, आप हमेशा मेरे साथ हैं।”
कांग्रेस चीफ खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया, “श्रीमती इंदिरा गांधी की मिसाल और जबरदस्त लीडरशिप, जिसमें उन्होंने जबरदस्त हिम्मत दिखाई, हमेशा एक प्रेरणा बनी रहेगी। उनके पक्के इरादे और पब्लिक सर्विस के लिए जीवन भर के समर्पण ने भारत की तरक्की के सफर पर एक अमिट छाप छोड़ी है।” उन्होंने आगे कहा, “देश की एकता की रक्षा में उनका आखिरी बलिदान लाखों सलाम का हकदार है।”
राहुल गांधी, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी के कई दूसरे नेताओं के साथ, दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए शक्ति स्थल पहुंचे। इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। वह भारत के पहले प्राइम मिनिस्टर जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की बेटी थीं। स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के साथ नेशनल इंटीग्रेशन डे हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved