img-fluid

INDORE : 661 मिले बिना मास्क लगाए, सैलून भी किया सील

June 19, 2021

इंदौर।  बाजार खुलने के साथ ही लापरवाहियां भी शुरू हो गई है। नगर निगम (municipal Corporation)  की टीम ने 661 लोगों को बिना मास्क (Without Mask) लगाए पकड़ा और जुर्माना लगाया, तो एक सैलून को भी सील किया गया। निगमायुक्त का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल ( Corona Protocol) व गाइडलाइन के माध्यम से ही दुकानों-संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है।


शहर में अब कई लोग बिना मास्क लगाए फिर दिखने लगे, जिसके चलते नगर निगम (municipal Corporation) की सभी 19 झोनों की टीम ने बाजारों में जांच की, वहीं रेंडम सैम्पलिंग भी की जा रही है। कई दुकानों में भी ग्राहक बिना मास्क नजर आए। ऐसे लगभग 661 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में एक सैलून को भी निगम ने सील कर दिया। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के मुताबिक झोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना क्र 54 में दीप जावड़े हेयर स्टूडियो एंड एकेडमी द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहींकराया जा रहा है और भीड़ थी और अन्य नियमितताएं मिलने पर सैलून को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई

Share:

  • भूमाफिया दीपेश के बैंक खाते की जांच

    Sat Jun 19 , 2021
    भूमाफिया दीपेश के बैंक खाते की जांच इंदौर। करोड़ों के जमीन घोटाले में फरार भूमाफिया दीपक मद्दा के बारे में पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है। हाल ही में पकड़ाए उसके साले दीपेश बोहरा से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन हर बार वो पूछताछ के दौरान रोने का नाटक कर बचने का प्रयास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved