
इंदौर। इंदौर (Indore) के लसूडिया थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक (Bike) चलाने के कारण एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल यह घटना लसूडिया थाना क्षेत्र की है, जहां 8 वर्षीय शिवांक शर्मा स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ऋतिक भदोरिया ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी।
हादसा इतना गंभीर था कि शिवांक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक ऋतिक भदोरिया को हिरासत में ले लिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved