
इंदौर। इंदौर के समीप ग्रामीण थाना क्षेत्र के किशनगंज थाना क्षेत्र में मेडिकैप्स कॉलेज की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की रात उस समय हुई जब छात्रा कॉलेज से अपने हॉस्टल लौट रही थी। तभी अज्ञात आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हे।
जानकारी के अनुसार घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र किशनगंज थाना क्षेत्र की जहां छात्रा कॉलेज से करीब 10 मिनट की दूरी पर स्थित अपने हॉस्टल जा रही थी। पिगडंबर क्षेत्र में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद छात्रा अपने हॉस्टल पहुंची और अपनी मित्र को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ मामला दर्ज कर लिया फिलहाल आरोपी को पहचान नहीं हो पाई हे वही पुलिस आरोपी की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हे ताकि आरोपी की पहचान हो सके और इसे जल्द गिरफ्तार किया सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved