
इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर भीषण सडक़ हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई। घंटेभर तक उसका शव (Dead Body) सडक़ पर पड़ा रहा। शव (Dead Body) इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि न तो पुलिस (Police) वालों को उठाने की हिम्मत हुई न ही मौके पर पहुंची एंबुलेस वालों ने शव उठाया।
बताया जा रहा है कि धार रोड (Dhar Road) के सिरपुर बांक (Sirpur Bank) में हादसा हुआ। पैदल जा रहे करीब 22 साल के एक युवक को बस ने रौंद दिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई और पुलिस की 100 डायल भी पहुंची। युवक का पैर बस के पहियों में आने के चलते चकनाचूर हो गया था। सिर में भी गंभीर चोटें लगी थीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव (Dead Body) को उठाने के लिए पुलिसवाले भी तैयार नहीं हुए। मौके पर आई एंबुलेंस में बैठे डॉक्टर ने युवक को चैक करने के बाद मृत बताते हुए कहा कि शव को एंबुलेंस नहीं ले जाती। इसके लिए शव वाहन को बुलाओ। लोगों ने हंगामा किया तो एंबुलेंस वाला गाड़ी भगा ले गया। बाद में शव वाहन बुलाकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वह काले रंग की टीशर्ट और स्काई ब्लू रंग की पैंट पहना हुआ है। सिर पर लाल रूमाल बांधा हुआ है। संभवत: युवक मजदूर परिवार से संबंध रखता है। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर ट्रक पर खड़े होकर त्रिपाल बांध रहा एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved