
इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) के पास कालका माता मंदिर स्थित पटेल मार्केट (Patel Market) में पटाखा निर्माण करने वाले घर में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने के बाद एक के बाद एक शक्तिशाली बम धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दूर-दूर तक काला धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा था।
View this post on Instagram
प्रशासनिक अमला और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। अब तक किसी जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे वही फायर ब्रिगेड के साथ निगम के टैंकर भी बुलवाए और आग पर काबू पाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved