img-fluid

इंदौर: मोबाईल टावरो से 5G नेटवर्क का कीमती सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

January 09, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) की हीरानगर थाना (Hiranagar Police Station) पुलिस ने मोबाइल टावरों (Mobile Towers) से कीमती मशीनें (Machines) चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrest) कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी (Accused) के कब्जे से करीब 9 लाख 30 हजार रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान भी जब्त किया है। इस कार्रवाई से शहर में 5G नेटवर्क से जुड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।


  • पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है, जो हीरानगर क्षेत्र में मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने 5G नेटवर्क को संचालित करने में उपयोग होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण मशीनें, जिनमें बेसमेंट यूनिट जी-नोड बी (gNodeB) और RAN प्रोसेसर यूनिट शामिल हैं, को टावरों से चोरी किया था। ये मशीनें मोबाइल टावरों के संचालन और हाई-स्पीड 5G सिग्नल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक चार से अधिक कीमती मशीनें चोरी कर चुका था। पुलिस ने इन सभी मशीनों को बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 5G सिग्नल उपलब्ध कराने वाली इन मशीनों में सोने सहित अन्य कीमती धातुएं मौजूद रहती हैं, जिनकी वजह से वह इन्हें चोरी कर बेचने का काम करता था। इसी लालच में वह लगातार मोबाइल टावरों को निशाना बना रहा था।

    हीरानगर पुलिस को मोबाइल नेटवर्क में आ रही तकनीकी दिक्कतों और टावरों से मशीनें गायब होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 9लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह में अभी दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी की गई मशीनों को कहां और किसे बेचा जाना था। पुलिस का कहना है कि 5G जैसी महत्वपूर्ण संचार व्यवस्था से जुड़ी चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

  • नागपुर महानगरपालिका चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 32 कार्यकर्ताओं को पार्टी से किया सस्पेंड

    Fri Jan 9 , 2026
    नागपुर। नागपुर (Nagpur) महानगरपालिका (Municipal Corporation) के चुनाव (Elections) में संगठनात्मक अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्य किए जाने के मामले में बीजेपी (BJP) ने 32 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए सस्पेंड (Suspended) कर दिया है। इनमें कुछ भूतपूर्व नगर सेवक और उन्हें समर्थन देने वाले भाजपा के कार्यकर्ता है। यह बात भाजपा के शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved