img-fluid

इंदौर: भागीरथपुरा में मौतों के बाद जागी नगर निगम, 4 महीने से दबी नई पाइपलाइन की फाइल को मिली मंजूरी

December 31, 2025

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र में दूषित पानी से मची तबाही के बाद अब प्रशासन (Administration) एक्शन मोड में नजर आ रहा है। पिछले 4 महीनों से नगर निगम (Municipal council) के दफ्तरों में धूल खा रही नई पाइपलाइन (pipeline) बिछाने की फाइल को अचानक मंजूरी मिल गई है। गंदे पानी की सप्लाई से हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के बाद अब अपर आयुक्त ने त्वरित निर्णय लेते हुए टेंडर को मंजूरी दे दी है।


स्वास्थ्य की स्थिति: मौतों का आंकड़ा और कारण

पिछले कुछ दिनों में भागीरथपुरा में दूषित पानी के सेवन से बीमार होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

हताहतों की संख्या: अब तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

मृत्यु का कारण: चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, मौतों का मुख्य कारण गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस (उल्टी-दस्त) और इसके परिणामस्वरूप शरीर में होने वाली पानी की भारी कमी (Dehydration) है। एक बच्चे की रिपोर्ट में हैजा (Cholera) के संक्रमण की पुष्टि भी हुई है, जिससे क्षेत्र में संक्रमण की गंभीरता का पता चलता है।

लापरवाही की भारी कीमत: 4 महीने तक क्यों दबी रही फाइल?

इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के पास भागीरथपुरा में नई पाइपलाइन डालने का टेंडर लंबित था। यह प्रक्रिया पिछले 4 महीनों से रुकी हुई थी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यदि यह काम समय पर शुरू हो जाता, तो शायद आज यह मातम नहीं होता। अब जब स्थिति बेकाबू हो गई है, तब जाकर सिस्टम की नींद खुली है।

अगले सप्ताह से शुरू होगा 2.5 करोड़ का प्रोजेक्ट

मंजूरी मिलने के बाद अब भागीरथपुरा में 2 किलोमीटर लंबी नई वाटर सप्लाई पाइपलाइन डाली जाएगी।

कुल बजट: 2.5 करोड़ की राशि खर्च होगी।

समय सीमा: अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य को पूरा करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा।

लीकेज सुधार और रिपोर्ट का इंतजार

भागीरथपुरा के सार्वजनिक शौचालय के नीचे मिले जिस लीकेज ने पानी को जहरीला बनाया था, उसे सुधारने का काम पूरा हो चुका है।

कल की परीक्षा: गुरुवार को वाटर सप्लाई के दौरान पानी की गुणवत्ता की फिर से जांच होगी।

जांच रिपोर्ट: पानी के नमूनों की विस्तृत जांच रिपोर्ट गुरुवार तक आने की उम्मीद है, जिससे संक्रमण के प्रकार पर अंतिम मुहर लगेगी।

प्रशासन ने अपील की है कि जब तक नई लाइन का काम पूरा नहीं होता, लोग पानी को उबालकर ही पिएं और बाहरी टैंकरों के भरोसे रहें।

Share:

  • CM योगी की नई नीति ने बदली UP की तस्वीर… रोजगार बढ़े…. कमाई में भी इजाफा

    Wed Dec 31 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) द्वारा लागू की गई नई आबकारी नीति (New excise policy) ने राज्य के राजस्व, सुरक्षा और औद्योगिक निवेश की तस्वीर बदल दी है। साल 2025 आबकारी विभाग के लिए संरचनात्मक सुधारों और तकनीकी बदलावों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved