
इंदौर। इंदौर (Indore) की पलासिया थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो की 2003 का डाटा लेने के लिए इंदौर आया था लेकिन यहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पर दर्ज मामलों की जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से अधिक अपराध दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पलासिया थाना पुलिस ने गीता नगर में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी अब्दुल रशीद को गिरफ्तार किया, जब अब्दुल रशीद से पूछताछ की और उसके पुराने आपराधिक मामले खंगाले ने शुरू किए गए तो पता चला कि आरोपी पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे अधिक चोरी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी का जन्म इंदौर के नार्थ तोड़ा में हुआ था और वह यहीं पर छोटी-मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था लेकिन इसके बाद जब इंदौर में पुलिस की नजरों में आया तो वह महाराष्ट्र के अकोला में जाकर चोरी करने लगा खुद को फेमस करने के लिए आरोपी ने वर्धा महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसका नाम तलवारसिंह हो गया, जब एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई तो आरोपी 2003 का डाटा लेने के लिए इंदौर आया था और इसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved