
इंदौर। शिवाजी वाटिका (Shivaji Vatika) से व्हाइट चर्च (White Church) के बीच तीन दिन से घूम रहे घायल बंदर (injured monkey) का कल देर रात वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रेस्क्यू किया है। इसकी सूचना अलग-अलग लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को दी जा रही थी, लेकिन उसकी सुध लेने के लिए कल तक विभाग से कोई नहीं पहुंचा। पशु प्रेमियों की देर रात शिकायत के बाद टीम पहुंची।
पशु प्रेमी संस्था पीएफए के प्रियांशु जैन ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे रेंजर संगीता ठाकुर को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल टीम रात दो बजे मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगातार बंदर की तलाश की। कुछ घंटों की मेहनत के बाद बंदर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया और उपचार के लिए फिलहाल वन विभाग कार्यालय ले जाया गया है, जहां पशु चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बंदर को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाएगा, तब तक उसे विभाग की देखरेख में ही रखा जाएगा।