img-fluid

इंदौर: भेरूघाट पर फिर एक हादसा, खाना खाकर लौट रहे युवक को वाहन ने चपेट में लिया

November 15, 2025

नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगह हादसों में कई की मौत

इंदौर। धार्मिक (Religious) आयोजन का भंडारा (Bhandara) खाकर लौट रहे एक युवक (youth) की सडक़ हादसे (road accidents) में मौत हो गई। वहीं अन्य जगह हुए हादसों में कई वाहन चालकों की मौत हुई। एक 10 साल के बच्चे की भी सडक़ हादसे में जान चली गई।



35 साल के अशोक पिता नानूराम निवासी संजय गांधी नगर बिजलपुर के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। अशोक सिमरोल क्षेत्र के भेरूबाबा मंदिर में होने वाले भंडारे में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, तब उसे भेरूघाट पर ही किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं 24 साल का जीवन पिता बंसी राठौड़ निवासी हातोद निजी कंपनी में काम कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान उसे गांधी नगर इलाके में आइशर वाहन ने चपेट में ले लिया। जीवन की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं किशनगंज इलाके में हुए सडक़ हादसे में 10 साल के साहिल पिता बेतूल निवासी बजरंगपुरा की मौत हो गई। रोबोट चौराहे पर भी हुए सडक़ हादसे में 55 साल के चितर पिता चतुरसिंह निवासी बर्फानीधाम की मौत हो गई। पटेल ब्रिज पर हुए सडक़ हादसे में खंडवा के रहने वाले 28 साल के रजतलाल की मौत हो गई। रजत बस कंडक्टर था। वह सरवटे पर सवारी बैैठा रहा था, तभी पीछे से रिक्शा वाले ने आकर टक्कर मार दी।

Share:

  • बिहार में प्रशांत किशोर की जनसुराज फुस्स, 68 सीटों पर NOTA से भी कम मिले वोट

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की नई राजनीतिक पार्टी जनसुराज (JSP) की वास्तविक ताकत और कमजोरी दोनों को सामने ला दिया है. राज्य-स्तर (State Leval) पर पार्टी को 3.44% वोट शेयर हासिल हुआ और इसने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPI(ML)L) 3.05% जैसे पुराने दल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved