
श्रीगौड़ विद्या मंदिर से साउथ तोड़ा होते हुए जवाहर मार्ग से मिलेगा नया रोड
सडक़ बनाने के लिए निगम ने 5 साल पहले चार करोड़ का पुल भी बनाया था
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बताया निगम अफसरों को मामला, अब प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजेंगे

इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से यातायात (Transportation) का दबाव कम करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के चलते संजय सेतु (Sanjay Setu) से चंद्रभागा (Chandrabhaga) तक की एक लिंक रोड बनाई गई, जिससे वाहन चालकों को काफी सुविधा मिली। अब एक और नई सुविधा के लिए तैयारी चल रही है। रावला के समीप श्रीगौड़ विद्या मंदिर से सडक़ बनाने की तैयारी है, जो साउथ तोड़ा पुल होते हुए कोष्टी मोहल्ला से जवाहर मार्ग मिलेगी। इससे वाहन चालक सीधे रावला से होते हुए जवाहर मार्ग पहुंच जाएंगे।
चौड़ाई कितनी होगी, यह तय नहीं फिलहाल बन रहा है प्रस्ताव
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर उक्त सडक़ को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सडक़ की चौड़ाई क्या होगी, इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। नगर निगम सडक़ बनाने की योजना काफी पहले से कर रहा था और इसी के चलते साउथ तोड़ा में 4 करोड़ की लागत से चौड़ा पुल बनाया गया था, ताकि यातायात में दिक्कत न आए। हालांकि सडक़ बनाने के लिए कई बाधाएं हैं और कुछ जगह साइट क्लीयर है। आने वाले दिनों में नगर निगम के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की टीम नई सडक़ के लिए क्षेत्र में दौरा कर रूपरेखा तैयार करेगी और झोनल के अधिकारियों द्वारा इसका प्रस्ताव भी तैयार कर जल्द ही मुख्यालय भेजा जाएगा।
हाथीपाला का पुल तो बन गया, लेकिन छोटी सी सडक़ पर जाम की नौबत
नगर निगम ने करीब 3 साल पहले हाथीपाला क्षेत्र से पुरानी लोहा मंडी और सैफी होटल चौराहे को जाने वाले मार्ग पर पांच करोड़ का नया 60 फीट चौड़ा पुल बनाया था, जो कई वर्षों में बन पाया। उक्त पुल पर जाम लगने के कारण पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक का कबाड़ा होता था। इसके बनने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है, क्योंकि पुल के कोने से लेकर सैफी होटल चौराहे तक संकरी सडक़ पर दिनभर में कई बार घंटों जाम लगता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved